मिल्कीपुर उप चुनाव बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गए हैं। मतदान के दौरान भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। निष्पक्ष चुनाव को लेकर मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार समेत सभी अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। मिल्कीपुर उप चुनाव में करीब तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। 255 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है।
इस बीच सांसद अवधेश प्रसाद ने मतदान के दौरान गड़बड़ी और सपा के वोटरों को रोके जाने का आरोप लगाया है, तो आईजी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष कराया जा रहा है। अमघ तक तीन मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी आर के नैय्यर भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर रहे हैं। अति संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर लेकर यह की गई है तैयारी
-210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग।
-25 मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी।
-71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर
-9 टीम उड़नदस्ता,
-9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम।
-2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,
-4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात।
मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। विधानसभा में 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल।
आईडी चेक करने के आरोपों को एसएसपी ने किया खारिज, बताई यह बात
मतदान के दौरान मतदाताओं की आईडी चेक किए जाने के सपा के आरोपों को पुलिस ने खारिज कर दिया है। मतदान के दौरान एसएसपी आर के नैय्यर ने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या पुलिस आरोपों का खण्डन करती है।
मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी व भाजपा एजेंट में नोकझोंक
मिल्कीपुर उप चुनाव में बुधवार को चल रहे मतदान के दौरान घाटमपुर मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के एक एजेंट केे बीच तीखी नोंक झोंक हो गई। दोनों के बीच काफी देर तक तू तड़ाक हुई और आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। सपा प्रत्याशी ने भाजपा एजेंट के मतदान केंद्र के अंदर जाने पर आपत्ति जताई तो बात बिगड़ गई। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मामला शांत कराया। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का आरोप है कि लगातार मतदान प्रभावित किया जा रहा है।