Breaking News

MCD चुनाव में टिकट बेचने का मामला: आप नेताओं पर BJP का पोस्टर वार

दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव नजदीक आते ही रिश्वतखोरी (bribery) और टिकट बेचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और इसकी शुरूआत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कर दी है, लेकिन उनका यह दाव उल्‍टा पड़ गया, क्‍योंकि दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच (ACB) ने आप के AAP पार्टी के विधायक (AA MLA) अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में रिश्वतखोरी (bribery) और टिकट बेचने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेताओं पर हमले तेज कर दिए हैं। भाजपा पोस्टर वार के जरिए ‘आप’ नेताओं पर कड़े और तीखे हमले कर रही है।दिल्ली भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को एक बार फिर एक नया पोस्टर शेयर कर आम आदमी पार्टी के नेताओं को ‘दिल्ली के ठग’ (Dilli Ke Thugs) कहकर घेरा है। इसके पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है ”रील लाइफ से रियल लाइफ तक… धन्यवाद ‘आप’ हमें याद दिलाने के लिए!”

आपको बता दें कि हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा ओम सिंह के साथी शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी भी गिरफ्तार किया गया। मीडिया खबरों की माने तो अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख रुपये की मांग की जिसमें से उसने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए इसी के आरोप में इन नेताओं पर कार्यवाई की गई है।

एक पुरानी फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर बनाए गए इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को जहां ‘महाठग’ तो वहीं मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान, सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक, कैलाश गहलोत को दिल्ली के ठग बताया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा। सात दिसंबर को मतगणना होगी। साल 2017 के निकाय चुनावों में भाजपा ने 270 में से 181 वार्ड में जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका था। ‘आप’ ने 48 वार्ड में जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस को 27 वार्ड पर जीत मिली थी।