संवाददाता-सूरज सिंह बाराबंकी : जनपद अंतर्गत तहसील विकासखंड बनीकोंडर से खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार सिंह के निर्देशानुसार पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय रेहरिया सनौली में प्रधानाध्यापक राजेश सिंह की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य ई पाठशाला के अंतर्गत दूरदर्शन आकाशवाणी यूट्यूब आदि पर प्रसारित होने वाले शैक्षणिक TV कार्यक्रम की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह समेत कृष्ण मोहन गुप्त शैलेश कुमार यादव ललिता वर्मा अनुज कुमार मौजूद रहे तथा आए दिन डॉ अजीत कुमार सिंह जी के द्वारा हर दिन किसी ना किसी विद्यालय में जाकर एक प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाती है जिससे विद्यालयों में काफी चहल पहल और शिक्षा का स्तर बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ साथ अभिभावक और बच्चों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है जिसमें लोगों का यह मानना है कि यदि इसी तरह से हर विद्यालय में बैठक का आयोजन चलता रहा तो निश्चित ही एक ना एक दिन हमारी शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जैसे की कुछ लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट विद्यालयों में भेजते हैं ठीक उसी प्रकार से हमारी शिक्षा तकनीकी इन कार्यक्रमों के माध्यम से इतनी बेहतर हो रही है कि एक दिन प्राइवेट विद्यालयों से ज्यादा लोग सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजना पसंद करेंगे.