संवाददाता भक्तिमान पाण्डेय बाराबंकी। रामसनेहीघाट के विकास खण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत सिल्हौर में ग्राम प्रधान जवाहर लाल तिवारी के दरवाजे पर चौपाल में लोकसभा अयोध्या क्षेत्र के सांसद लल्लू सिंह उपस्थित रहे,चौपाल मे हरिशकर तिवारी ने सिल्हौर गांव में स्थित श्री लालेस्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण की बात सांसद जी से कही। चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र और प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए जनता से प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। और सरकार की योजनाओं का लाभ बताया। और पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
वही पूरे दूलम निवासी संजय कुमार पांडेय ने दो पत्र सांसद को देते हुए क्रय केंद्र व सिल्हौर घाट पर करोड़ों की लागत से बन रहे पक्के पुल पर से दो बस मवई चौराहा भिटरिया होते हुए राजधानी लखनऊ के लिए व दो बस मवई चौराहा से भेलसर होते हुए राम की नगरी अयोध्या की ओर चलने की मांग की है।ग्राम प्रधान जवाहर लाल तिवारी व ग्रामीण के द्वारा सांसद लल्लू सिंह की चौपाल में चार पत्र देकर ग्राम की कमियां दर्शाते हुए विकास की मांग की है।जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पेयजल की व्यवस्था बहुत कम है हैंडपंप सांसद निधि से दिलाने की कृपा करें दूसरा खाले पुरवा में मुख्य मार्ग से आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे इंटरलॉकिंग कार्य सीसी रोड का निर्माण कराया जाए तीसरा छुट्टा पशुओं के बारे में ग्राम प्रधान ने सांसद से कहां है। चौथा ग्राम पंचायत में रात में लाइट जाने से अंधेरा छाया रहता है जिससे सोलर लाइट की ब्यवस्था ग्राम पंचायत में करने की मांग की है।इस अवसर जिला पंचायत सदस्य बनीकोडर जितेंद्र सिंह,पवन सिंह रिंकू,सुरेंद्र मिश्र,जवाहर लाल तिवारी,राजेंद्र यादव,जनार्दन प्रसाद पांडे,आनंद कुमार,विश्वनाथ मिश्रा,रणविजय सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता व सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।