चांदी (Silver) और उससे बने आभूषण खरीदने और बेचने वालों के लिए खरीद-फरोख्त के तरीके में बदलाव होने जा रहा है। सोने (Gold) की तरह चांदी पर भी हॉलमार्किंग (Hallmarking Silver) का नियम जल्द लागू होगा। सरकार (Government) इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। सोने और सर्राफा में हॉलमार्किंग (Hallmarking) को कुछ चरणों में लागू किया जा चुका है, लेकिन चांदी पर इसे लागू करने में कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। इन समस्याओं का समाधान निकालने के बाद सरकार इसे लागू करने पर विचार कर रही है।
यह है सबसे बड़ी चुनौती
जानकारों के मुताबिक फिलहाल चांदी पर हॉलमार्क यूनीक आईडेंटिफिकेशन अंकित करने में सबसे बड़ी समस्या है उसका आसानी से चांदी से मिटाया जा सकना। अभी सरकार इस मुद्दे का हल निकालने में जुटी है। इसको लेकर तकनीकी समाधानों पर विचार किया जा रहा है।