रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
देवबंद (सहारनपुर) (दैनिक संवाद न्यूज)।अजमल खॉ तिब्बिया कालेज,अलीगढ़ में खेल सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबन्द के चीफ पैट्रर्न डॉ. अनवर सईद को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस संबंध में डा. अनवर सईद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अजमल खॉ तिब्बिया कालेज, अलीगढ़ में इस तरह के आयोजन बार-बार होते रहते है। इसमें मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण करना मेरे लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि जीवन के लिए जहाँ शिक्षा जरूरी है वहीं खेलकूद भी ज़रूरी है। जिससे स्वास्थ बना रहता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों के लिए अनेक योजनायें चलायी जा रही है आयुष चिकित्सकों को इनका लाभ उठाना चाहिये। यह बात पूरे विश्व में स्थापित हो चुकी है कि जटिल एवं पुराने रोगों में आयुष चिकित्सा पद्धति अपना विशेष योगदान रखती है। अतः नौजवान आयुष चिकित्सक पूरे जोश के साथ अपनी पद्धति का चिकित्सा में प्रयोग करें तथा उसी का विस्तार और प्रचार करें। डीन फैकल्टी डा० उबैदुल्लाह बैग ने भी वर्तमान समय में आयुष चिकित्सा की विभिन्न शाखाओं की प्रासंगिक्ता पर बल दिया।
इस अवसर पर अजमल खां तिब्बिया कालेज के प्राचार्य डा० बदरूदुजा खान ने कहा कि आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें कुछ समय निकालकर खेल की तरफ भी ध्यान देना चाहिये। जिससे हमारा स्वास्थ तंदरूस्त रहे और उन्होंने आयुष चिकित्सकों से आग्रह किया कि जिस तरह ऐलोपैथिक वाले अपनी पद्धति को बढ़ावा देते है इसी तरह हमें भी यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिये कड़े कदम उठाने चाहिये। जिससे यूनानी का उत्थान हो सकें। अन्य वक्ताओं ने भी यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार- प्रसार पर अपने-अपने विचार रखें। कालेज के खेल सप्ताह में शिक्षकों और छात्रो के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट व फुटबाल टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में शिक्षकों की टीम ने बाजी मारी। जिसके कप्तान डा० अनस थे और फुटबाल टूर्नामेंट में छात्रों की टीम ने बाजी मारी। जिसके कप्तान फाहद अल्ताफ थे। कार्यक्रम का आयोजन अजमल खॉ तिब्बिया कालेज के आडिटोरियम में यूनिवर्सिटी के तराने से आरंभ होकर राष्ट्रगान पर समाप्त हुआ। इस दौरान डॉक्टर रशीद को अनवर सईद उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा० दिनेश खतरी डिप्टी सी० एम० ओ०, डा० अजीजुर्रहमान खेल इन्चार्ज आदि उपस्थित रहे।