हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव मे आज गुरुवार एक घर पर आसमानी बिजली गिर गई. जिस समय हादसा हुआ उस समय पति- पत्नी छत पर बने कमरे में सो रहे थे, बाकी परिजन नीचे के कमरों में थे. जोरदार धमाके से पूरा परिवार डर गया. दरअसल, सुबह- सुबह खेत की ढाणी में छत पर बनी पानी की टंकी पर बिजली गिर गई, जिससे टंकी में दरारें आ गई और फर्श फट गया. बालकनी को भी काफी नुकसान हुआ है. पूरे घर की बिजली की वायरिंग जल गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.
पानी की टंकी पर गिरी बिजली
इस बारे में जानकारी देते हुए बलजीत शर्मा ने बताया कि खेत में बनी ढाणी में उनका परिवार रहता है. बीते बुधवार रात को वह और उनकी पत्नी और माँ नीचे के कमरों में सोए हुए थे, जबकि बेटा विकास और बहू ऊपर के कमरों में सो रहे थे. सुबह करीब 6 बजे के लगभग आसमानी बिजली उनके मकान पर आ गिरी. बेटे ने डर के मारे आवाज लगाई. तब वह भी छत पर गए तो उन्होंने देखा की फर्श पर लगी टाइलें फटी हुई थी. साथ ही, पानी की टंकी भी टूट गई थी. छत के कमरे का छज्जा टूट गया. घर की बिजली की वायरिंग भी जल गई. इस घटना से उनका लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत ये रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित रहे.