Breaking News

तेजस्वी यादव के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, लालू यादव पर भी बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव 1990 में मुख्यमंत्री बने थे तो वो कुछ नहीं थे वो तो नीतीश कुमार ने रात-रातभर प्रचार करके लालू को मुख्यमंत्री बनाया एक विधायक भी लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था, वे खुद प्रस्तावक थे और शिवशंकर मास्टर विधायक सिर्फ उनके समर्थक थे, सिर्फ यहीं दो आदमी थे तो क्या बोलेंगे वो (तेजस्वी यादव).

ललन सिंह से मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल किया गया कि तेजस्वी बजट को सरकार बचाने वाला बजट बता रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि बजट बढ़िया हैं तो वो कहते हैं सरकार बचाने वाला बजट है. उसमें कुछ दिमाग नहीं है जो आज तक कुछ नहीं किए, अब क्या करेंगे. अब उनके पास सिर्फ बोलना बचा है वो बोल रहे हैं उन्हें बोलने दिजिए. उनके (तेजस्वी) बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली गए थे, जब एच डी देवगौड़ा प्रधानमंत्री बन रहे थे. जब स्टेशन पर उतरे तब कहा लालू यादव इज कमिंग, प्राइम मिनिस्टर मेकिंग, इधर चारा घोटाला हो गया फिर अंदर चले गए.