Breaking News

किसान आंदोलन अब जनांदोलन बन गया: निसार मेंहदी

संवाददाता सूरज सिंह बाराबंकी : होम अरेस्ट कर सरकार किसानों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही लेकिन अब ये आवाज दबने वाली नही है किसान आन्दोलन अब जन आन्दोलन बन गया ,यह बात भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने होम अरेस्ट के बाद मीडिया से कही ,ज्ञात रहे आज भाकियू के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भारत बन्द और चक्का जाम का आह्वान किया गया था ,जिससे बौखलाए सरकार ने किसान नेताओं को नज़रबंद कर दिया था.


भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने भी भारत बन्द व चक्का का आह्वान किया था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुबह सात बजे ही किसान नेता निसार मेहदी के घर पुलिस तैनात कर होम अरेस्ट कर लिया, होम अरेस्ट की सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी और क्षेत्रीय जनता और किसान बड़ी संख्या मे किसान नेता के घर पहुंच गये ,जिसकी भनक लगते और भीड़ बढ़ती देख प्रशासन के आलाधिकारी मे किसान नेता निसार मेहदी के घर पहुंच कर चक्का जाम न करने की अपील की ,भाकियू नेता के घर पुलिस क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहन व स्थानीय कोतवाल दयाशंकर सिंह कई घंटे भाकियू नेता से वार्ता करते रहे।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,रामतीर्थ यादव मो इस्माइल , रमाकांत यादव ,राधेश्याम रावत आदि मौजूद रहे