संवाददाता सूरज सिंह बाराबंकी :जनपद में स्थित शहर के सिविल लाइन अरविंद कुमार सिंह गोप के आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार की तानाशाही रवैया अपनाया है,पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द गोप को हनुमान मंदिर जाने से रोककर हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।पूर्व मंत्री को आज रामनगर विधान सभा क्षेत्र में सायकिल यात्रा में सम्मिलित होना था।इस जुल्मी जालिम सरकार जो अपने को बड़ा धार्मिक बताती है और मंदिर के दर्शन को भी नहीं करने देती है ऐसी निकम्मी और किसान विरोधी सरकार का हम विरोध करते हैं।
यह डबल इंजन की सरकार जबतक किसान विरोधी बिल को वापस नहीं लेती है तब तक हम समाजवादी नेता इसका विरोध करते रहेंगे।अन्नदाता किसान को बेइज्जत किया जा रहा है और पूंजीपतियों को गले लगाया जा रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है हम लोग आज सम्पूर्ण भारत बन्द का समर्थन करते हैं। और इस जुल्मी जालिम सरकार का विरोध करते हैं इस मौके धरना स्थल पर उप जिलाधिकारी,सी ओ सिटी से वार्ता भी की।और सरकार को आइना भी दिखाने का काम किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जी के साथ सपा जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,राम नाथ मौर्य,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू, प्रीतम सिंह वर्मा, अजय वर्मा बबलू,शांति ओम एडवोकेट, हफीज सलमानी,ताज बाबा राइन,सत्त्याम सिंह,कामता यादव,महबूब मलिक एडवोकेट,मो तय्यब बब्बू,ओवेस सलमानी,हारून राइन,हाजी जाहिद शकील सलमानी,जावेद राइन,आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं और समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।