Wednesday , December 18 2024
Breaking News

खालिस्तानी संगठन KJF ने ली शिवसेना नेताओं के घर पेट्रोल बम फेंकने की जिम्मेदारी, ईमेल से मचा हड़कंप

पंजाब (Punjab) में शिवसेवा नेताओं (ShivSena) को निशाना बनाकर उनके घर पेट्रोल बम (Petrol Bumb) फेंकने के मामले में एक ईमेल आने के बाद पुलिस (Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पेट्रोल बम (Petrol Bumb) हमले का लिंक पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ गया है। यह मेल पुलिस (Police) को नहीं बल्कि पंजाब (Punjab) के अलग-अलग जिलों के पत्रकारों को भेजी गई है।

ईमेल भेजने वाले ने खुद को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) (KJF) के मुखी रणजीत सिंह उर्फ नीटा (Ranjit Singh Neeta) की सर्विलांस और रेकी युनिट का प्रमुख सेवादार फतेह सिंह बागी (Fateh Singh Baghi) बताया है। इस हमले को आतंकी हमला (Terrorist Attack) बताते हुए दोनों को वार्निंग (Warning) देने की बात कही है।

हालांकि पुलिस (Police) की ओर से इस ईमेल की पुष्टि नहीं की गई। यह मेल आतंकियों (Terrorists) ने भेजी है या फर्जी है, इस पर खुफिया एजेंसियों ने काम शुरू कर दिया है। पत्रकारों को आई ईमेल में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में हिंदू नेताओं के ठिकानों पर पेट्रोल बम दागे गए। यह चेतावनी है, अगर उन्होंने सिख विरोधी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो परिणाम और भी गंभीर होंगे और इसके लिए तैयार रहें