कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम को लेकर कम और बयानों को लेकर अधिक सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिनके साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवाद होता रहता है। ताजा इंटरव्यू में उन्होंने स्वरा भास्कर और सोनू सूद (Swara Bhaskar and Sonu Sood) के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस समय उनका इंटरव्यू चर्चा में आ गया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्वरा भास्कर के साथ उनके विचारों के बावजूद काम करने की इच्छा जताई है, जबकि सोनू सूद के बीच हुए मनमुटाव पर भी उन्होंने खुलकर बात की है।
शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम हर उस व्यक्ति से दोस्ती कर लें जिससे हम मिलते हैं। आप सिर्फ कुछ दोस्त ही बना सकते हैं। जो लोग मुझसे नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए। उनका यह जवाब सोनू सूद की नाराजगी पर था। सोनू सूद और उनके बीच फिल्म मणिकर्णिका के दौरान मनमुटाव हो गया था। कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह एक महिला डायरेक्टर के अंदर काम नहीं करना चाहते। जिस पर सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था मुझे लगता है यह उनकी बेवकूफी है वह बुरी इंसान नहीं है। लेकिन जब आप कुछ लिखते हैं या कुछ बोलते हैं तो आप वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचते। सोनू सूद ने आगे बताया कि मणिकर्णिका के बाद हमने एक दूसरे से बात नहीं की है।
स्वरा भास्कर और कंगना के बीच बयानबाजी हमेशा होती रहती है। इसी के चलते जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या वह स्वरा भास्कर के साथ फिर से काम करेगी, तो उन्होंने कहा कि यह कैसा सवाल है। मैं हर उस इंसान के साथ काम कर सकती हूं जिसकी विचारधारा मुझसे अलग है। इतना ही नहीं करना ने यह भी कहा कि तनु वेड्स मनु की शूटिंग के दौरान भी दोनों की विचारधारा एक दूसरे से अलग ही थी।
कंगना ने कहा कि वहां भी सेट पर स्वरा का कम्युनिज्म और सोशलिज्म विचार चलता रहता था। मैंने कभी किसी एक्टर या इंसान के बारे में इंटरव्यू के आधार पर कोई धारणा नहीं बनाई। यह अधिकार तो वह वामपंथियों के पास है। कंगना ने इस वाक्य के जरिए स्वरा भास्कर के वामपंथी विचारधारा पर तंज भी कस दिया है।