बिहार के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आज से तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर यहां सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यह महोत्सव 21 से लेकर 23 दिसंबर तक चलेगा. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के स्वर से गूंजेगी.
जुबिन नौटियाल समेत इन गायकों की प्रस्तुति: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आज यानी शनिवार को उद्घाटन के दिन अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में वह अपनी गायिकी के जरिए सुरों की महफिल सजाएंगे. वहीं, 22 दिसंबर को स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा, जबकि तीसरे दिन इंडियन आइडल फेम अरूणिता और पवनदीप के सुर से राजगीर की वादियां गूंज उठेगी.
महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी: राजगीर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन राजगीर में कैंप किए हैं. इस बार राजगीर महोत्सव में पांच तरह के मंडप बनाए गए है. जिसमें कृषि मेला, ग्राम श्री मेला, खादी ग्रामोद्योग मेला, व्यंजन मेला शामिल है. वहीं पूरे मेले में 225 स्टॉल भी लगाए गए हैं. राजगीर महोत्सव का उद्घाटन सत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं सभी विधायक उपस्थित होंगे.
“21 से 23 दिसंबर तक राजगीर महोत्सव चलेगा. देशी और विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल पर्यटक स्थल राजगीर में महोत्सव का आयोजन किया जाता है, ताकि पर्यटक आनंद लें और स्थल का प्रचार प्रसार बढ़े.”- श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, डीडीसी, नालंदा