बिहार के दरभंगा में भीषण आग लगी है. दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका 2 स्थित पेंट के गोदाम में शुक्रवार की देर अचानक आग लग गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि जिस वक्त यह आग लगी, उस वक्त गोदाम के अंदर कोई नहीं था. जिस वजह से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई.
छोटी सी चिंगारी के कारण भीषण आग: जिस गोदाम में आग लगी थी, उस गोदाम के अंदर मकान का कलर और थिनर सहित अन्य सामान थे, जिस वजह से छोटी सी चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटें गोदाम के अंदर से बाहर निकलने लगी. वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
“जिस वक्त गोदाम में आग लगी, उस वक्त गोदाम में कोई नहीं था. आसपास के लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी हमें लगी. जिसके बाद इसकी सूचना हमने अग्निशमन विभाग को दिया. गोदाम में पेंट और उससे संबंधित सामान रखा था. आग कैसे लगी और कितने की क्षति हुई, इस बात को कहना फिलहाल संभव नहीं है.”- मोनू पूर्वे, गोदाम मालिक
क्या बोले फायर स्टेशन के डीएसपी?: दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी, जिस वजह से आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई हुई है. डीएसपी अनुरुद्ध प्रसाद ने कहा कि अभी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास किया. आग को काबू करने के लिए फोम का उपयोग किया गया है. काफी कोशिशों को बाद आग पर काबू पा लिया गया है.”- अनुरुद्ध प्रसाद, डीएसपी, फायर स्टेशन