हरियाणा में JBT भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में 10 साल के अंदर पहली बार जेबीटी के 1,200 पदों पर भर्ती होगी. मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास इन पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र भेज दिया गया है. राज्य में PRT (जेबीटी) पदों पर पिछले 10 साल में भर्ती नहीं हो पाई है.
2012 के बाद नहीं हुई भर्ती
अंतिम बार 2012 में विज्ञापन निकला था, पर पीआरटी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 2017 में हो पाई थी. कुछ की नियुक्ति तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संभव हुई, लेकिन साल 2012 के बाद पीआरटी पदों पर कोई भर्ती नहीं हो पाई.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हर साल एचटेट परीक्षा ली जाती है. हजारों एचटेट पास युवा पिछले 10 साल से नई भर्ती क़े इंतजार में है. कुछ तो ओवरएज हो चुके हैं, तो किसी के लिए एचटेट वैधता का सवाल खड़ा हो चुका है.
1200 पदों के लिए भेजा गया आग्रह पत्र
पीआरटी के लिए ये पात्र युवा लगातार मुहिम चला रहे थे कि भर्ती की जाए. दूसरी ओर, प्रदेश सरकार पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए यह कहती रही कि पीआरटी शिक्षक पहले ही सरप्लस हैं. उन्हें एडजस्ट करने के लिए शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात कम किया है. अंत में अब मौलिक शिक्षा विभाग ने पीआरटी के लगभग 1,200 पदों को भरने के लिए आग्रह पत्र आयोग क़े पास भेजा है.
जल्द विज्ञापित होंगे पद
आयोग की तरफ से जल्द ही इन पदों को विज्ञापित किया जाएगा व इन पदों के लिए आवेदन मांगे जायेंगे. आयोग का प्रयास रहेगा कि इन पदों पर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती कर ली जाए. HSSC की तरफ से अन्य ग्रुप C, ग्रुप D व पुलिस भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है.