जामिया मिल्लिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित हो गया है। यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी और पीएचडी सहित अन्य कोर्सेज के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार, जेएमआई प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम जेएमआई की आधिकारिक साइट के माध्यम से देख सकते हैं।इसके अलावा नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
जेएमआई प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएंजामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट – jmicoe.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध ‘एडमिशन’ सेक्शन में जाएं। इसके बाद ‘जेएमआई प्रवेश परिणाम 2021-22’ चुनें। अब छात्रों को पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रम का नाम जैसे विकल्पों का चयन करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा परिणाम का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।