Breaking News

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्जाम परिणाम घोषित, jmicoe.in पर करें चेक

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित हो गया है। यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी और पीएचडी सहित अन्य कोर्सेज के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार, जेएमआई प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम जेएमआई की आधिकारिक साइट के माध्यम से देख सकते हैं।इसके अलावा नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

जेएमआई प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएंजामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट – jmicoe.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध ‘एडमिशन’ सेक्शन में जाएं। इसके बाद ‘जेएमआई प्रवेश परिणाम 2021-22’ चुनें। अब छात्रों को पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रम का नाम जैसे विकल्पों का चयन करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा परिणाम का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

यूनिवर्सिटी ने यह प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई से 28 अगस्त तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। यूनिवर्सिटी ने प्रस्तावित कुल134 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें आठ नए पाठ्यक्रम और चार विभाग शामिल थे। जेएमआई द्वारा शुरू किए गए चार नए विभागों में-डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन, हॉस्पटिल मैनेजमेंट एंड Hospice स्टडीज, डिर्पाटमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज एंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंल साइंसेज शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने इसके अलावा जो 8 नए कोर्सेज लॉन्च किए हैं। इनमें मास्टर ऑफ डिजाइन इन द फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, बीए इन फ्रेंच, बीए ऑनर्स स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिक स्टडीज इन सेंटर ऑफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट, एमए मास मीडिया एंड पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश- हिंदी ट्रांसलेशनल इन द डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्टडीज इन द डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश सहित अन्य कोर्सेज शामिल हैं।