‘‘क्रिकेट की कोई सीमा नहीं होती’’ यह कहावत 31-वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) ने उस वक्त चरितार्थ कर दिखाया जब उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच देखने के लिए भारत की सीमा (Indian border) में घुसपैठ की। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अनुसार, बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में पूर्व चांदपुर के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह क्रिकेट का दीवाना है और आईपीएल के मैच देखने मुंबई जा रहा था।’’ अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए एक दलाल को 5000 बांग्लादेशी टका (मुद्रा) दिए थे।
उन्होंने बताया कि सद्भावना के तौर पर उस आदमी को बोर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है।