Breaking News

आवास में नाम अंकित होने के बजाय नहीं मिल रहा आवास पीड़ित ने तहसील दिवस में की शिकायत

रिपोर्ट : भक्तिमान पांडेय रामसनेहीघाट बाराबंकी:  प्रधानमंत्री आवास लाभ के लिए गरीब दिव्यांग ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की है।


जानकारी के अनुसार विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र के पूरे भुजाई मजरे किठैया गांव निवासी दिव्यांग संजय कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका नाम पात्रता सूची में होने के बावजूद भी चुनावी रंजिश के चलते उसको प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि प्रार्थी के पास एक कच्ची कोठरी थी वह भी बरसात में गिर गई अब प्रार्थी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है।

प्रार्थी के बार-बार शिकायत करने के बाद चुनावी रंजिश के चलते किसी दूसरे के पक्के मकान का फोटो लगाकर प्रार्थी को लगातार आवास देने से वंचित किया जा रहा है। जबकि प्राथी कई बार ब्लॉक के चक्कर लगा चुका लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के मिली भगत से आवास न देकर फर्जी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दिया जाता है प्राथी ने बताया कि हमारा आवास सूची में नाम अंकित भी हैं.