Breaking News

INDIAN RAILWAYS ने निकाली बंपर वैकेंसियां, जॉब के लिए नहीं देना होगा कोई EXAM

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों की खास बात यह है कि यह 10वीं पास लोगों के लिए है। यह जॉब के लिए भर्तियां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में निकली हैं। अप्लाई करने की तारीख 5 अक्टूबर तय है। ध्यान रहे इस तारीख के बाद अप्लाई का लिंक हटा लिया जाएगा। बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 339 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। यह भर्तियां रेलवे के अलग-अलग विभाग के लिए है, जिसमें केवल 10वीं पास ही आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए निकाली गईं हैं भर्तिया

यह भर्तियां रेलवे के विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं जिनमें वेल्डर, कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्चेनो, वायरमैन, इलेक्ट्रिक मैकेनिक, मैकेनिक डीज़ल हैं।

योग्यता

बात करें अगर इस भर्ती के लिए योग्यता की तो 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आईटीआई से जुड़ा ट्रेड होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 15 से 24 साल होनी चाहिए और उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर होगा।

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।