भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं। गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर केशव महाराज ने आउट किया। टीम इंडिया ने 10.3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।
बता दें कि दोनों टीम का टूर्नामेंट में यह आठवां मैच है। भारत लगातार सात जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा चुका है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अब तक छह मैच जीते हैं। बावुमा सेना भी सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है। कोहली पहली बार जन्मदिन पर वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद सिराज
साउथ अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा, रैसी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी