Breaking News

वैश्विक स्तर पर इक्फाई यूनिवर्सिटी को मिली शीर्ष रैंकिग

वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज विद रियल इंपैक्ट रैंकिंग 2021 के अंतर्गत उत्तराखंड में स्थित इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून को दुनियां की शीर्ष 50 यूनिवर्सिटी में 34 वें पायदान पर रैंकिंग प्राप्त हुई है। यह रैंकिंग इक्फाई विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर प्रदान की गई है जबकि पूरे भारत में इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून को पहली रैंक प्राप्त हुई है।

इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून उत्तराखंड की एकमात्र यूनिवर्सिटी है जिससे वैश्विक स्तर पर वूरी रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ है। दरसल स्विट्ज़रलैंड स्थित हेंसिटिक लीग ऑफ यूनिवर्सिटी की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी ने वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग व्यवस्था तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है इस व्यवस्था का नाम “वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज विद रियल इंपैक्ट” यानी वूरी दिया गया है जो कि विश्वविद्यालयों का समाज को दिए जाने वाले योगदान का मूल्यांकन करती है और विभिन्न पैरामीटर के आधार पर विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करती है। वूरी के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के नवोन्मेष एवं रचनात्मक दृष्टिकोण एवं उनके शोध व शिक्षा में योगदान को परखा जाता है।

गत सप्ताह वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज विद रियल इंपैक्ट रैंकिंग 2021 को स्विट्जरलैंड एवं साउथ कोरिया में प्रस्तुत किया गया जिसमें विश्व की शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ को निर्धारित मानकों के आधार पर रैंकिग प्रदान की गई।इस रैंकिंग व्यवस्था के अंतर्गत विश्व के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों को सूचीबद्ध किया गया और उन्हें नवोन्मेष के क्षेत्र में सबसे प्रभावी विश्वविद्यालय माना गया। इसके अतिरिक्त पांच अन्य क्षेत्रों में भी शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों को भी रैंकिंग प्रदान की गई।

यह पांच क्षेत्र इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन, स्टूडेंट मोबिलिटी, एंटरप्रेन्योरियल स्किल, क्राइसिस मैनेजमेंट एवं एथिकल वैल्यू हैं जहां विश्व के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों को चुना गया जिसके अंतर्गत देहरादून स्थित इक्फाई यूनिवर्सिटी को 34 वीं रैंकिंग प्राप्त हुई।इक्फाई विश्वविद्यालय देहरादून की इस उपलब्धि को उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड में अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए इक्फाई यूनिवर्सिटी को बधाई भी दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मुद्दू विनय ने विश्वविद्यालय को शीर्ष रैंकिंग प्राप्त करने पर बधाई दी है और शोध व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करते रहने की अपनी प्रतिबद्धिता प्रकट की है।विदित हो कि पिछले दिनों टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग के अंतर्गत भी इक्फाई विश्वविद्यालय देहरादून को वैश्विक स्तर पर रैंकिंग प्राप्त हुई थी। जिसे उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था।