रिपोर्ट प्रभाकर तिवारी (सर्वेश ) रामसनेही घाट बाराबंकी: राम सेवा समिति दल के द्वारा पुलिस के रवैया से आहत होकर दिनांक 22 जुलाई 2022 तक समाधान ना होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी संबोधित उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी एन एस त्यागी के नेतृत्व में सौंपा गया उक्त प्रकरण मैं पीड़ित आशीष कुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय संसार नाथ निवासी ग्राम पूरे शुक्लन मजरे सुपा मऊ थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी के द्वारा लिखित शिकायत आई जी आर एस के माध्यम से दिनांक 15 जुलाई 2022 को दी गई तथा मांग की गई मुकदमा अपराध संख्या 274 /2022 धारा 308 323 324 504 392 506 में शातिर मुलजिम की गिरफ्तारी के समय मिलीभगत करके जांच अधिकारी उप निरीक्षक द्वारा बिना पीड़ित पक्ष के चश्मदीद गवाहों के बयान के बगैर ही मनमाने ढंग से पीड़ित का मुकदमा झूठा साबित करने तथा जमानत में सहूलियत करने की नजरिया से संगीन दो धाराएं 392 तथा 506 हटा दी गई जबकि मात्र एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया बाकी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.
जिससे प्रतीत होता है की असंद्रा पुलिस के द्वारा अपराधियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होकर संरक्षण दिया जा रहा है उक्त प्रार्थना पत्र में पीड़ित पक्ष के द्वारा मांग की गई की दर्ज एफ आई आर में हेराफेरी करने वाले उपनिरीक्षक पर संवैधानिक कार्यवाही करते हुए शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करवाई जाए तथा पुनः विवेचना किसी अन्य सक्षम अधिकारी के द्वारा कराई जाए उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना असंद्रा पुलिस की ढुलमुल रवैया को देखते हुए सेवा समिति दल उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ज्ञापन के साथ मांग की गई अगर पीड़ित पक्ष के उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो निश्चित दिनांक 22 जुलाई 2022 को पीड़ित आशीष कुमार शुक्ला के साथ सामूहिक भूख हड़ताल मुख्यालय तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी में किया जाएगा जिसकी लिखित सूचना क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट एवं थानाध्यक्ष थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी को दी जा चुकी है.