Breaking News

श्री अवध बिहारी मिश्र सेवा ट्रस्ट (भारत) के अक्षय पात्र से 28वे दिन भी निकली मदद

बाराबंकी से प्रभाकर तिवारी “सर्वेश” की रिपोर्ट –

स्व0 श्री अवध बिहारी मिश्र सेवा ट्रस्ट (भारत) के लगातार किये गए प्रण को आगे बढ़ाते हुई 28वे दिन मुख्यट्रस्टी समाजसेवी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र ने लॉक डाउन आगे बढ़ाए जाने पर पुनः आगे की तैयारी करते हुए अनाजो की पैकेट तैयार किया तथा मोटर साइकिल से जरूरत मंद गरीब,असहाय रिक्शा, मजदूर व फकीरों आदि 20 लोगो को अनाज का पैकेट घर घर जाकर बांटा व 20 पैकेट भोंजन मोटर सायकिल से वितरित किया तथा 100 पैकेट भोंजन तहसील नवाबगंज मे जमा किया ।


अवगत हो कि लगातार 28 वे दिन जारी भोंजन वितरण आज तक कुल 3000 लोगो को व 263 लोगो को अनाज का पैकेट वितरित किया गया तथा लॉक डॉउन बढ़ने के कारण पुनः अनाज की व्यवस्था की गई जिसमें परिवार के सभी लोगो ने अपना श्रम करते हुए उत्साह पूर्वक अनाजों का पैकेट तैयार किया ट्रस्ट की अध्यक्ष समाजसेवी अन्नू मिश्रा ने ट्रस्ट के जन सहयोग को आगे बढ़ाते हुए अपना सहयोग प्रदान किया तथा सभी लोगो से यह अपील किया कि घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर दे हाथ न मिलाए सभी को प्रणाम करें व अगर किसी को भोजन नही मिल पा रहा है या कोई बाहर से स्वयं के घर या पास-पड़ोस में आया है तो डायल 112 व 05248226071 व 9580320754 पर फोन कर जरूर बताए अगर समस्या का निराकरण नही होता है तो संस्था के लोगो से संपर्क करे ।

वितरण करने में मुख्यट्रस्टी समाजसेवी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र सहित सहयोगी अधिवक्ता प्रशांत पांडेय,अधिवक्ता मुकेश दिक्षित,समाजसेवी अन्नू मिश्रा, समाजसेवी श्रद्धा मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन समता मिश्रा, लव व कुश प्रताप मिश्र व वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन लाल गुप्ता, अधिवक्ता सत्य प्रकाश तिवारी,अधिवक्ता प्रशांत मिश्र, अधिवक्ता योगेश द्विवेदी, अधिवक्ता अभिषेक सोनी,अधिवक्ता रजनीश शुक्ला, अधिवक्ता महेंद्र प्रताप यादव,अधिवक्ता विनय शुक्ला,अधिवक्ता प्रमोद यादव,अधिवक्ता केशरी नन्दन, अधिवक्ता मनीष गुप्ता,अधिवक्ता सुनील वर्मा,अधिवक्ता दुर्गेश पांडेय,अधिवक्ता उमर मुख्तार,अधिवक्ता अशोक द्विवेदी,अधिवक्ता संतोष कुमार,अधिवक्ता विनय गुप्ता,से0 निo सहा अभि0 विधुत सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,जगदीश प्रसाद गुप्ता, मुन्नू बाजपेई,संजय गुप्ता,संतोष द्विवेदी,प्रबंधक राम स्वरुप यादव,पवन द्विवेदी”बिजुराम”आदि। क्षेत्र में जरुरत मंद लोगो को मदद पहुंचाने का काम जोर शोर से कर रहे हैं,