Breaking News

हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल

खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है. टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने भाला फेंक इवेंट में पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. नीरज की इस उपलब्धि से उनकी पेरिस ओलम्पिक की तैयारी मजबूत होगी.

Neeraj Chopra

फिनलैंड के तुर्कू में नीरज चोपड़ा ने 85.97 थ्रो करके पहला स्थान प्राप्त किया. नीरज के अलावा फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल और ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ बॉन्ज मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में नीरज दूसरे थ्रो में पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने न केवल अच्छी वापसी की, बल्कि अपना बेस्ट थ्रो भी किया.

पावो नूरमी गेम्स लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

  • पहला प्रयास – 83.62 मीटर
  • दूसरा प्रयास – 83.45 मीटर
  • तीसरा प्रयास – 85.97 मीटर
  • चौथा प्रयास – 82.21 मीटर
  • पांचवां प्रयास- फाउल
  • छठा प्रयास – 82.97 मीटर