पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज यहां बताया कि गुरू अमरदास थर्मल प्लांट, जिसको हाल ही में पंजाब सरकार ने खरीदा है, रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा है। यहाँ जारी प्रैस बयान में बिजली मंत्री ने कहा कि थर्मल प्लांट ने जुलाई 2024 में लगभग 89.7 प्रतिशत के पी.एल.एफ के साथ 327 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की है। उन्होंने इसे बड़ी प्राप्ति बताते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा फरवरी 2024 में ही इस थर्मल प्लांट को एक्वायर किया गया था।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि वित्तीय साल 2024-25 की शुरुआत से ले कर अब तक थर्मल प्लांट के प्लांट लोड फैक्टर में काफ़ी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय साल 2024- 25 दौरान, अप्रैल के लिए पी.एल.एफ 66 प्रतिशत, मई के लिए 82 प्रतिशत और जून के लिए 78 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि इस तरह जुलाई तक औसत पी.एल.एफ 79 प्रतिशत रहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस थर्मल प्लांट को इकवायर करने से पहले अप्रैल 2016 से जनवरी 2024 की मियाद में इस का औसत पी.एल.एफ. महज 34 प्रतिशत था।
उन्होंने आगे बताया कि एक्वायर करने से पहले गुरू अमरदास थर्मल पावर प्लांट ने मार्च 2019 में लगभग 282 एमयू बिजली उत्पादन के साथ अपना अधिक से अधिक 77 प्रतिशत पी.एल.एफ प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि इस थर्मल प्लांट का औसत पी.एल.एफ. पिछले वित्तीय साल ( 2023- 24) में लगभग 51 प्रतिशत था। बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने राज्य के बिजली ढांचे की कुशलता और कार्यगुज़ारी को बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को उजागर करते हुए इस प्राप्ति को अहम बताया।