Breaking News

Gujarat के लोग बताएं कि उनका अगला CM कौन हो, AAP ने नंबर जारी कर जनता से मांगा सुझाव

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने लोगों से सुझाव मांगा है कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा कौन होना चाहिए। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुजरात का सीएम कौन होना चाहिए’ इसके लिए सुझाव मांगते हुए एक नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया है जिसके जरिए लोग अपना सुझाव देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पूछा ही नहीं जनता से, किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन हम जनता से पूछ कर ही फैसला लेते हैं। आज हम गुजरात की जनता से पूछते हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। हम 4 नवंबर को बताएंगे कि गुजरात के लोग किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि लोग बदलाव और महंगाई बेरोजगारी से राहत चाहते हैं।
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने एक साल पहले अपना मुख्यमंत्री बदल दिया. पहले विजय रुपाणी थे, उनको बदलकर भूपेंद्र पटेल को क्यों ले आए, इसका मतलब यह मानते हैं कि विजय रुपाणी में कुछ गड़बड़ थी