Breaking News

Gold Price Today : सस्ता सोना खरीदने का कल है आखिरी मौका, जानें क्या है आज के हाल

लगातार बढ़ती सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज कमी देखने को मिली है. एमीएक्स पर गोल्ड 0.05 प्रतिशत की कमी के साथ कारोबार चल रहा है. अगस्त वायदा कीमत वाले गोल्ड की कीमत आज 48270 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. सोने के सबसे हाई रेट की बात करें तो यह 48298 रुपये है वहीं, आज का निचला स्तर 48254 रुपये है. इसके अतिरिक्त चांदी की कीमतें (Silver price today) भी आज बढ़ी है. चांदी में आज 0.12 प्रतिशत यानी 86 रुपये की तेजी के साथ 69498 रुपये प्रति किलोग्राम है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों की बात करें तो यहां सोना हाजिर 1,824.81 डॉलर प्रति औंस पर ,तो वहीं चांदी 0.3 फीसदी कम होकर 26.16 डॉलर प्रति औंस, पैलेडियम 0.8 फीसदी कम होकर 2,806.78 डॉलर और प्लैटिनम 0.5 फीसदी कम होकर1,123.83 डॉलर पर आ चुका है.

इतने हजार हो सकते हैं दाम

एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल के आखिरी तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकते है और 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं. फिर तो सोने के निवेशक 6 महीने की अवधि और स्‍टॉपलॉस लगाकर खरीदारी कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. निवेश के बारे में सोचे तो पिछले वर्ष सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. तो यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बहुत सुरक्षित और अच्छा ऑप्शन है, इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

कल तक खरीद सकते हैं सस्ता सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी सीरिज इश्यू बीते 12 जुलाई को खुला था. अब इसमें निवेश के लिए 1 दिन का ही समय बचा है. ये 16 जुलाई को ये बंद कर दिया जाएगा. इसके अंतर्गत एक ग्राम गोल्ड की कीमत 4,807 रुपये बताई गयी है. इसमें आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको 50 रुपये की छूट मिल सकती है. मतलब है कि एक ग्राम सोना 4,757 रुपये में खरीद सकते हैं.