Breaking News

Garmin ने भारत में लॉन्‍च किया नया फिटनेस बैंड, हाइड्रेशन ट्रैकिंग के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कपंनी Garmin ने भारत(India) में अपने नए फिटनेस बैंड Garmin Vivosmart 5 को लॉन्च कर दिया है। Garmin Vivosmart 5 के साथ बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग के अलावा हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। Garmin Vivosmart 5 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। Garmin Vivosmart 5 की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

Garmin Vivosmart 5 की कीमत
Garmin Vivosmart 5 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक के साथ मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री अमेजन के अलावा कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से हो रही है।

Garmin Vivosmart 5 की स्पेसिफिकेशन
Garmin Vivosmart 5 के साथ 0.73 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 88×154 पिक्सल है। इसमें Garmin Elevate हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी दिया गया है। Garmin Vivosmart 5 को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए कोई आईपी रेटिंग नहीं मिली है लेकिन आप इसे पहनकर तैर सकते हैं।

इस बैंड की सबसे खास बात यह है कि यह आपकी बॉडी की एनर्जी के बारे में भी जानकारी देता है। यह पूरे दिन आपकी बॉडी के एनर्जी लेवल को रिकॉर्ड भी करता है। इसमें हाइड्रेशन ट्रैकिंग फीचर भी है जो आपको पानी पीने का रिमाइंडर देता है। यह बैंड यह भी बता सकता है कि आप जवान हैं या बुढ़ापे की ओर बढ़ रहे हैं। इसकी बैटरी एक बार की चार्जिंग के बाद 7 दिनों तक चलेगी।