Breaking News

लंदन में पावर सबस्टेशन में लगी आग, 24 घंटे के लिए हीथ्रो एयरपोर्ट बंद

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को एक बड़े बिजली संकट के कारण आज पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पास के एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जिस वजह से एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं।

एयरपोर्ट ने एलान करते हुए कहा,
‘एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने वाले एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण, हीथ्रो में बिजली की भारी कमी हो रही है। बता दें कि पश्चिमी लंदन के हजारों घरों में बिजली चली गई है।

10 दमकल की गाड़ियां और 70 अग्निशमन कर्मी तैनात
लंदन फायर ब्रिगेड भी हादसे के बाद तुरंत एक्शन में आ गया है। फायर ब्रिगेड ने कहा, उसने 10 दमकल गाड़ियां और करीब 70 अग्निशमन कर्मी तैनात किए हैं और 200 मीटर के दायरे में घेराबंदी। स्थानीय निवासियों – सबस्टेशन लंदन के हिलिंगडन बरो के हेस में है को धुएं के कारण अंदर रहने और दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने के लिए कहा गया है।

आज रात तक बंद रहेगा एयरपोर्ट
शुक्रवार सुबह (भारतीय समयानुसार) एक एक्स पोस्ट में एयरपोर्ट ने यात्रियों को यात्रा न करने और अधिक जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी। एयरपोर्ट ने कहा, ‘हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीथ्रो 21 मार्च की रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा।’

यात्रियों को दी गई ये सलाह
हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट की यात्रा न करें और अपनी उड़ानों से संबंधित जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने का प्रयास कर रहा है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, कई उड़ानों का मार्ग डायवर्ट किया जा चुका है।