Wednesday , September 18 2024
Breaking News

पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

हरियाणा में यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि पंजाब के रूटों से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में सफर करना महंगा हो गया है. पंजाब सरकार ने रविवार को बस किराए में वृद्धि कर दी थी, जिसके बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने भी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है.

Haryana Roadways Bus

इस बढ़ोतरी के बाद चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच सफर करने के लिए अब 10 रूपए ज्यादा देने होंगे. सामान्य बसों में किराया 1.22 रुपये, सामान्य एचवीएसी बस में 1.46 पैसे और लग्जरी वोल्वो बस में 2.44 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही, न्यूनतम 5 और 10 रुपये तय किया गया है. बढ़ा हुआ किराया पंजाब रूटों पर ही लागू होगा. हरियाणा की सीमा में बस के प्रवेश करते ही सामान्य 1.22 रुपये किलोमीटर के हिसाब से ही किराए का भुगतान करना होगा.

इन रूटों पर सबसे ज्यादा असर

किराया बढ़ोतरी की सबसे ज्यादा मार चंडीगढ़ से दिल्ली रूट पर पड़ी है. पहले चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 305 रुपये था, जो बढ़कर 315 रुपये हो गया है. इसके साथ ही, पिपली से चंडीगढ़ का किराया 125 रुपये से बढ़कर 135 रुपये और शाहाबाद से 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
रूट किराया पहले किराया अब
चंडीगढ़ से दिल्ली 305 रुपये 315 रुपये
चंडीगढ़ से पिपली 125 रुपये 135 रुपये
चंडीगढ़ से अंबाला 75 रुपये 85 रुपये
चंडीगढ़ से शाहाबाद 100 रुपये 110 रुपये
अंबाला से लुधियाना 160 रुपये 185 रुपये
अंबाला से जालंधर 240 रुपये 280 रुपये
अंबाला से अमृतसर 340 रुपये 400 रुपये
अंबाला से जीरकपुर 50 रुपये 60 रुपये