गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के आज परिणाम आ रहे हैं। इसके लिए सुबह 8.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू (counting of votes started) हो गई है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। गुजरात में ज्यातादर एग्जिट पोल (exit polls) में जहां बीजेपी की सरकार (BJP government) बनती दिख रही है।
गुजरात में कुल 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसमें अहमदाबाद में तीन, सूरत, आणंद में दो-दो और शेष 30 जिलों में एक-एक केंद्रों पर एक मतगणना शुरू हो गई है। पहले की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए पोस्टल बैलट की मतगणना जारी है और इसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गणना शुरू होगी।
मतगणना प्रक्रिया के दौरान 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 निर्वाचन अधिकारी और 494 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात हैं। मतगणना के लिए अतिरक्ति 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैना किये गए हैं। इसके अलावा 71 अतिरक्ति सहायक निर्वाचनअधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सस्टिम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात है। मतगणना स्थल पर एसआरपीएफ और मतगणना केंद्र के गेट के बाहर सीएपीएफ का कड़ा बंदोबस्त है।
मतगणना के पहले राउंड के बाद ही रुझान आने शुरू हो गए हैं और शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 20 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, आप को भी एक सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है।
जनता को भरोसा है कि बीजेपी जीतेगी: हार्दिक पटेल
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा, ‘हमें और जनता को भरोसा है कि बीजेपी जीतेगी। पार्टी ने जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया और लोगों को सुरक्षा दिया है तो निश्चित रूप से चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी। इससे तय होगा कि आने वाले 25 साल गुजरात का कैसा होगा।
सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें तो वहीं आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें मिल सकती हैं। एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 131-151 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 16-30 सीटें। वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में 9-21 सीटें जा सकती हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 की बात करें तो बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज है। वहीं, कांग्रेस ने 77 सीटों पर ही संतोष किया। इसके अलावा दो सीटें BTP और तीन निर्दलीय कैंडीडेट्स के खाते में आईं। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीट चाहिए।
गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129-151 सीटें, सी वोटर में 128 -140 सीट, रिपब्लिक पी मार्क में 128-148 सीट, चाणक्य में 150 सीट, टाइम्स नाउ में 139 और टीवी 9 भारतवर्ष में 125-130 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है और प्रधानमंत्री बनने से पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद पर रहे। कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। आप वोट शेयर काटकर कांग्रेस की स्थिति बिगाड़ सकती है।
गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: दूसरे चरण में इन जिलों में पड़े वोट
गुजरात के दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों के बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों सहित 14 जिलों में कुल 93 सीटों के लिए दूसरे चरण में 2,51,58,730 मतदाता में से 65.30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने पांच दिसंबर को मतदान किया था।
गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: पहले चरण में इन जिलों में पड़े वोट
गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: गुजरात में पहले चरण में कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों कुल 89 सीटों के लिए 19 जिलों में पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता में से करीब 63.31 प्रतिशत मतदाताओं ने एक दिसंबर को मतदान किया था।