सामग्री
पान के पत्ते- 4
चॉकलेट पाउडर- 2 बड़े चम्मच
डार्क चॉकलेट कंपाउंड- 4 बड़े चम्मच
गुलकंद- 4 बड़े चम्मच
रंग-बिरंगी सौंफ- 2 बड़े चम्मच
हरी सौंफ- 4 बड़े चम्मच
विधि
. सबसे पहले डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में चॉकलेट पिघलाएं।
. पान के पत्तों को धोकर साफ करके उसे बीच से काट कोन की शेप दें।
. अब इसके किनारे पर चॉकलेट लगाएं।
. एक कटोरी में बाकी की सामग्री मिलाएं।
. तैयार मिश्रण का 1 बड़ा चम्मच पान के कोन में भरकर उसे बंद करें।
. ऊपर से चेरी लगाकर 5 मिनट तक सेट होने के लिए फ्रिज में रखें।
. फिर इसे फ्रिज से निकालकर चॉकलेट में डुबोकर सर्व करें।