Wednesday , February 12 2025
Breaking News

डॉग को अब नहीं मिलेगा बोनस, ड्यूटी के दौरान खाने के बर्तन में की थी पेशाब

चीन पुलिस (China Police) के लिए काम करने वाले एक कुत्ते को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) के मुताबिक, इस कुत्ते को काम के समय सोता हुआ पाया गया और उसने खाने के कटोरे में पेशाब भी कर दिया था। अब उसे इसका हर्जाना भुगतना होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि साल के अंत में कुत्ते को मिलने वाला बोनस रोका जा सकता है। इस कुत्ते का नाम फुजाई है जिसे जन्म के तुरंत बाद उत्तरी चीन के शेडोंग प्रांत के वेफांग में पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस भेज दिया गया था। चार महीने के पिल्ले को जनवरी 2024 में रिजर्व एक्सप्लोसिव डिटेक्शन ऑपरेटिव के रूप में नियुक्त किया गया।

फुजाई को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। इंटनरेट पर उसके अच्छे-खासे फॉलोअर्स भी हैं। वेफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई कि फुजाई के खिलाफ किस तरह का ऐक्शन लिया गया है। उसका बोनस रद्द किए जाने के बारे में भी बताया गया। कॉर्गी पुलिस डॉग फुजाई एंड इट्स कॉमरेड्स नाम का एक अकाउंट है, जिसके 3,84,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। पूरे मामले को लेकर जो क्लिप जारी हुई उसमें फुजाई का परफॉर्मेंस रिव्यू दिखाया गया। इसमें यह बताया गया कि आखिर क्यों कुत्ते के खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है।

 

आखिर कुत्ते को किस तरह की मिली सजा
फुजाई नाम का लोकप्रिय कुत्ता एक पुलिस अधिकारी के सामने बैठा है जो उसकी सेवा के लिए पुरस्कार के रूप में लाल फूल, डिब्बाबंद स्नैक्स और खिलौने भेंट करता है। हालांकि, जब उसके कुकर्मों का खुलासा हुआ तो पुरस्कार तुरंत छीन लिया जाता है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स के बीच खूब चर्चा होने लगी। कुछ लोगों ने इस पर खुशी जताई कि फुजाई को उसकी लापरवाही और हरकतों के लिए सजा मिली है। मगर, कई लोग ऐसे भी रहे जो कुत्ते के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। उनका कहना है कि फुजाई की सेहत सही नहीं रही होगी, इसलिए उससे ऐसी लापरवाही हुई।