Breaking News

रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय पहुँचे जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह

रिपोर्ट :भक्तिमान पांडेय बाराबंकी:  शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रसूल पुर पहुँचे जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह,जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा व अंग्रजी में नाम लिखवाकर देखा,तथा विद्यालय में शौचालय व अन्य ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।साथ मे खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रसूलपुर के दिलावलपुर में जिलाधिकारी डा आदर्श सिंह की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ था जिसमें जिले के समस्त अधिकारी उस चौपाल में मौजूद रहे तभी चौपाल से वापस जाते समय रास्ते पर मौजूद स्कूल को जिलाधिकारी व मुख्यविकास व खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर का निरीक्षण कर स्कूल में बने शौचालय व बाउंड्री आदि का मुआयना किया करते हुए बच्चों को पढ़ाई का जायजा लेते हुए खुश भी दिखे जिलाधिकारी के इस दौरे में शिक्षा विभाग के अधिकारी हलकान रहे डी एम के जाते ही जिम्मेदारो ने राहत की सांस  ली।

खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने किया औचक निरीक्षण

बनीकोडर खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण कर आवश्यक फटकार लगाई प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिल्हौर में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का सुबह ही औचक निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने स्कूल का मुआयना करते हुए शौचालय रसोईघर आदि की जानकारी ली और बच्चों को क्या पढ़ाया जा रहा है बच्चों से अपना नाम लिखवाकर व प्रश्न कर जानकारी लिया जिससे खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और अध्यापकों को फटकार भी लगाई खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को फटकार लगाते हुए कहा कि हम कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं अगर हमें कोई भी अनुपस्थिति किसी की मिल गई तो कानूनी कार्रवाई जरूर करूंगा और सभी लोग अच्छी तरह से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करे जिससे आगे बच्चों की भविष्य अच्छी हो सके जिससे स्कूल के साथ क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन हो सके खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अमरेंद्र सिंह (प्रिंसू) आदि स्टाफ मौजूद रहा.