Breaking News

Dilip Kumar Love Story: मधुबाला से प्यार होने के बावजूद क्यों उनसे शादी नहीं कर पाए थे दिलीप कुमार

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया है। उन्होंने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। एक फल व्यापारी से अभिनेता बने दिलीप कुमार का फिल्मी करियर जितना सफल रहा, निजी जीवन में उन्हें उतनी ही परेशानियां झेलनी पड़ी। अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में भी वो लगातार अपने स्वास्थ्य से जूझते रहे और 7 जुलाई के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं, पर सबसे ज्यादा बात मधुबाला के साथ उनके रिश्ते को लेकर होती है। ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन शादी नहीं कर पाए। दिलीप कुमार ने खुद इस बारे में बताया था कि वो मधुबाला से शादी क्यों नहीं कर पाए थे।

Dilip Kumar ने अपनी आत्मकथा में मधुबाला के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने लिखा था “मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं मधुबाला को पसंद करता था। एक सह-कलाकार के रूप में और एक इंसान के रूप में भी। उनके अंदर वो सभी चीजें थी, जो मैं उस समय एक लड़की में पसंद करता था। वह बहुत तेज-तर्रार और जिंदादिल थी, इसलिए वह मुझे मेरी शर्म और मितव्ययिता से आसानी से बाहर निकाल सकती थी।”

क्यों नहीं हो पाई थी शादी

दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी फिल्म मुगल ए आजम में सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री की जमकर चर्चा हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर को भी यह बात भली भांति पता थी कि दोनों कलाकार एक दूसरे की काफी तारीफ करते हैं। मधुबाला ने तो उन्हें दिलीप कुमार के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बताया था। हालांकि, जब मधुबाला के पिता ने उनकी शादी एक बिजनेसमैन से करनी चाही तो दोनों के बीच बात बिगड़ गई। दिलीप कुमार इस बात से काफी नाराज हो गए थे। दिलीप कुमार से शादी न होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार का प्रस्ताव स्वीकार किया था।

मुगल ए आजम की शूटिंग की कहानी

दिलीप कुमार को जब यह पता चला कि मधुबाला के पिता उनकी शादी एक बिजनेसमैन से करना चाहते हैं तो वो काफी नाराज हुए और दोनों के बीच बात होनी बंद हो गई। इसके बाद फिल्म का सबसे लोकप्रिय सीन भी तभी शूट हुआ था, जब दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे। इस बारे में दिलीप कुमार लिखते हैं “मुगल ए आजम की आधी शूटिंग के दौरान हम दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे। फिल्म का वह सीन जिसमें एक पंख हमारे होठों के बीच आ जाता है। उसकी शूटिंग के दौरान हम दोनों ने बात करनी बिल्कुल बंद कर दी थी। जबकि यही दृश्य फिल्म का सबसे लोकप्रिय दृश्य था।”

मधुबाला के दिल में छेद था और इसकी वजह से उन्होंने 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 27 साल की उम्र में किशोर कुमार से शादी की थी। जबकि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इस समय भी उनकी पत्नी शायरा बानो उनके साथ थी।