Breaking News

देवबंद : भागवत को सुनने से मिलता है सभी तीर्थो का फल:- लाला शास्त्री जी महाराज

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,सहारनपुर मंडल।
 
देवबंद (दैनिक संवाद ब्यूरो)। दिशा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन देवबंद के तत्वावधान में शुक्रवार को शिक्षकनगर देवबंद स्थित धर्मशाला में भागवत कथा कलश यात्रा निकालकर विधिवत रूप से शुभारंभ की गई। मुख्य अतिथि सभासद गजराज राणा ने कहा कि भागवत सुनने से सभी दोषों और पापों का निराकरण होता है तथा सभी तीर्थो की परिक्रमा का फल भी मिलता है। हम सभी को भागवत कथा सुनकर उसको अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुभलेश शर्मा जिला शोध प्रमुख भाजपा ने कलश यात्रा/कलश स्थापना करते हुए कहा कि हमारे जीवन में भागवत कथा तथा अन्य सभी कथाओं का विशेष महत्व है। हम सबको ज्यादा से ज्यादा कथाएँ कराकर उनका श्रवण कर मानव कल्याण के  कार्य करने चाहिए। कलश यात्रा में भागवत को सर रखने का सौभाग्य ओम सैनी को व वृंदावन से पधारे परम पूज्य लाला शास्त्री जी महाराज की सेवा का अवसर श्रीमती सविता गुप्ता को प्राप्त  हुआ। कलश यात्रा में श्रीमती ललिता प्रजापति, श्रीमति सुनीता देवी, श्रीमती मुनेश तयागी, श्रीमती रचना देवी, श्रीमती रेखा, श्रीमती राजरानी, श्रीमती सविता देवी पत्नी, श्रीमती ममता, श्रीमती सोनिया  आदि उपस्थित रही। इससे पूर्व कथा वाचक पूज्य लाला शास्त्री जी महाराज, मुख्य अतिथि सभासद गजराज राणा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुभलेश शर्मा का संयोजक सूर्य प्रताप एडवोकेट, बिजेंद्र गुप्ता, नीरज सैनी व पीयूष ने मार्ल्यापण कर स्वागत किया।