रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हाल ही में आयोजित प्रदेशीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद के कक्षा 9 के छात्र केशव आर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी और इसमें प्रदेश भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया था। केशव की इस सफलता ने न केवल उनके स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि सहारनपुर जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और राज्य स्तर पर आगे बढ़ सकें। इस प्रतियोगिता में केशव ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सभी को प्रभावित किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद केशव का अगला लक्ष्य तमिलनाडु में होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए केशव ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तमिलनाडु में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और केशव इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उसका कहना है कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा और वहां भी गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेगा। केशव ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके स्कूल और परिवार का भी बड़ा हाथ है। विद्यालय के चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि केशव की यह सफलता न केवल उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह दर्शाती है कि यदि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो कोई भी छात्र अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकता है। विद्यालय ऐसे खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता के लिए तत्पर हैं ।
तमिलनाडु में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए केशव को विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी गई और उम्मीद की गई कि वह आगे भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।