Breaking News

CPL में दिखा आंद्रे रसेल का तूफान, सबसे तेज फिफ्टी जड़कर उड़ाए पाक गेंदबाज के उड़ाए होश

सीपीेएल 2021 का तीसरा मुकाबला जमैका तैलवाह और सेंट लूसिया किंग्स के बीच शुक्रवार को खेला गया। सीपीेएल के तीसरे मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तूफानी पारी देखने को मिली। खास बात रसेल के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत जमैका तैलवाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 125 रनों से पराजित किया। यह सीपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी है। इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जीन पॉल डुमिनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, उन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

 

बता दें आंद्रे रसेल ने 14 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 50 रन की तूफानी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ के एक ओवर में 4 छक्के लगाए। इस शानदार पारी के लिए रसेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया।

साथ ही उनकी इस धांसू पारी की बदौलत जमैका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 17.3 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।जमैका ने इस मैच को 120 रनों से जीत लिया।

 

बताते चले आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में केकेआर के लिए बड़ी खुशखबरी यह है की इन दिनों रसेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आंद्रे रसेल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज मेंगेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।