Breaking News

कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र सबसे बड़ा हथियार : निर्मल खत्री

पूर्व सांसद डॉ0 निर्मल खत्री ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में  कहा कि आज कांग्रेस के पास सबसे बड़ा हथियार प्रियंका गांधी का प्रतिज्ञापत्र है जिसमें किसानों का कर्जा माफ,गेहूं धान के मूल्यों में बढ़ोतरी,छात्राओं को स्कूटी व स्मार्टफोन,बिजली बिल हाफ,20 लाख रोजगार,आंगनबाड़ी,आशा बहुओं का मानदेय,वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी,संविदा कर्मियों का नियमितीकरण,महिलाओं को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त,महिलाओं को भी बस यात्रा मुफ्त,महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण है।


सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी आदिनाथ मिश्रा ने की तथा संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक रूदौलवी ने की।श्री खत्री ने कहा कि इसके अलावा भी रुदौली क्षेत्र में बड़े विकास कार्य कांग्रेस की ही देन है चाहे वह बड़ी-बड़ी सड़कें व रुदौली की ओवरब्रिज व नगर पालिका की स्थापना,दूरदर्शन टावर,गांव में बिजली विद्युतीकरण हो।

डॉक्टर खत्री ने कहा सभी कार्यकर्ता यहां से संकल्प लेकर उठे कि प्रियंका गांधी के प्रतिज्ञापत्र को घर-घर पहुंचाएंगे जिससे लोग अवगत हो और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पंडित दयानंद शुक्ला जी को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजने का काम करें।कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी समझ कर गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों युवाओं तथा महिलाओं के लिये की घोषणाओं को जन जन तक पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे मौका दिया अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने में कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे।

सम्मेलन को जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपूजन पाण्डेय,ए आईसीसी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,मुजतबा खाँ,पूर्व जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी इरफान खाँ,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह,जलील अहमद,राजेश तिवारी,पीसीसी सदस्य कारिब करनी,राकेश बंशल,प्रताप बहादुर सिंह,पूर्व प्रधान सुरेन्द्र तिवारी,अतीकुर्रहमान सफ्फू,अकील खाँ,शकील भैसौली,परमानन्द शुक्ला,निक्कू राम,शिवप्रकाश कसौधन,अनिल वर्मा आदि लोगों ने सम्बोधित किया।