Breaking News

बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस के दिन मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का असर रहेगा. इन सभी जिलों में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

बिहार के कुछ जिला जैसे वैशाली, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट है.

पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया कुल 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट है. इन इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है.