Breaking News

CM धामी का निर्देश, उत्तराखंड में अगले 3 महीने तक अधिकारियों को नहीं दी जाएगी छुट्टी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में बेहतर पर्यटन नीति बनाने के सम्बंध में चर्चा की तथा उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए। सीएम धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने को लेकर राउंड टेबल चर्चा की अध्यक्षता की।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को नए आयाम देने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में व्यवसाय की आपार संभावनाएं हैं। हमें पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे जाना था क्योंकि हमारा राज्य एक पर्यटन आधारित राज्य है। यहां से दिल्ली जाने में 3-4 घंटे लगते हैं पहले 7-8 घंटे लगते थे।

सीएम धामी ने ये भी कहा कि हमारा प्रदेश आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है इसलिए आगामी मानसून सीजन में अगले 3 माह अधिकारियों को अवकाश (अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) नहीं दिया जाएगा। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि आपदा की स्थिति में त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु तैयार रहें।