Breaking News

CM योगी ने एटा को दी 419 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, लाभार्थियों को बाटें मोबाइल और चेक

विकास की रफ्तार परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एटा जिले में पहुंचे हैं। यहां मलावन में जवाहर तापीय परियोजना कार्यक्रम में शिरकत करते हुए योगी ने एटा वासियों को 419 करोड़ से अधिक की 255 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मोबाइल/चेक/प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। वहीं जनपद में अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत 106.99 करोड़ की लागत से निर्मित नगर पालिका परिषद, एटा की शहर सीवरेज योजना फेज-1 का लोकार्पण किया।
PunjabKesari
मुझे एटा में आने का पहली बार मौका मिल रहा है- योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव बाद आज मुझे एटा में आने का पहली बार मौका मिल रहा है, आपके भरपूर आशीर्वाद के लिए व जनपद के विकास योजनाओं के बधाई व धन्यवाद देता हूं। अभी हमने 12 हजार करोड़ की लागत से थर्मल पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया, अगले वर्ष जब ये शुरू होगा, तो इससे यहां के विकास को पहचान देगा। एटा की पहचान के बारे में कोई सोच सकता था कि यहां मेडिकल कॉलेज खुल सकता है, लेकिन आज ये अंतिम चरण में है।

योगी ने कहा कि बिना एटा के जलेसर की घण्टी बजे कोई अनुष्ठान नही पूरा हो सकता, रामजन्मभूमि के निर्माण के बाद वहां एक भव्य घण्टा लगाने के लिए यहां जलेसर में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज़ादी के अमृत वर्ष महोत्सव में कहा कि हमे अपने 75 वर्षों के यात्रा पर गर्व करना चाहिए, आज भारत ने ब्रिटेन के अर्थव्यवस्था को पछाड़कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। योजनाओं का लाभ आमजनमानस के बीच घर घर तक पहुचाया जा रहा है। कोरोनाकाल में दुनिया के विकसित देश पस्त हो रहे थे, लेकिन भारत एकमात्र देश था जिसने अपने देशवासियों के जीवन और आजीवका को बचाने का कार्य किया। संकट के दौर में डबल इजंन की सरकार ने देश मे 200 करोड़ और उत्तरप्रदेश में 39 करोड़ फ्री में वैक्सीन अब तक दी है।