बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार 7 अप्रैल से देखा जा रहा है. कहीं वर्षा तो कहीं तेज धूप के साथ अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. बीते गुरुवार को दक्षिण बिहार, राजधानी पटना सहित कई जिलों में गर्मी के साथ तापमान में बढ़ोतरी हो रही तो उत्तर बिहार के कई जिलों में वर्षा भी दर्ज हुई. लेकिन, देर शाम के बाद रात तक पटना के अलावा दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई.

आज (18 अप्रैल) को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों सहित 22 जिलों में मौसम विभाग में बड़ी चेतावनी दी है. इनमें राज्य के पूर्वी भाग में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और मध्यम स्तर की वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर तथा दक्षिण बिहार के बेगूसराय, लखीसराय एवं नवादा जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ इन जिलों के कई जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने का पूर्वानुमान है.