Breaking News

पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी फ्लाइट.. तभी विमान पर मारी गई लेजर लाइट और फिर..

पटना: पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान को लैंडिंग के वक्त बारात के डीजे से परेशानी हुई है. गुरुवार देर शाम 7:00 बजे पुणे से पटना आ रही इंडिगो की विमान जब एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, उसी वक्त फुलवारी छोर से बारात में डीजे के लेजर लाइट ऑन रहने से विमान की लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हुई.

वैसे पायलट ने सूझबूझ से विमान की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर शाम 7:00 बजे करा दी. लैंडिंग करने के बाद ही विमान के पायलट बाहर आए. उन्होंने इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन को दी. एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में एयरपोर्ट थाना को इसकी सूचना दी, लेकिन थाने की पुलिस जब तक फुलवारी शरीफ छोर तक पहुंचती, तब तक बारात वहां से जा चुकी थी.

पटना एयरपोर्ट के दक्षिणी छोर पर फुलवारी मोहल्ला है, वहां कई आवासीय कॉलोनी है. एटीसी कंट्रोल का लाइट भी इस क्षेत्र से ही दिया जाता है, जिससे विमान की लैंडिंग होती है. लैंडिंग के समय में एटीसी की लाइट काफी महत्वपूर्ण होती है. ठीक उसी समय में फुलवारी छोर से डीजे की लाइट विमान के पायलट को दिखी और उनका बैलेंस बिगड़ गया था.