हरियाणा के जींद में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां खड़े ट्राले से एक प्राइवेट बस टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्राइवर की गर्दन कट कर अलग हो गई और बस में सवार करीब 27 यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
डबल डेकर बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। इसमें कुल 52 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। सवारियों के मुताबिक बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। बस की स्पीड ज्यादा थी। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया। इससे बस की सड़क पर खड़े ट्रॉले से टक्कर हो गई। जैसे ही बस ट्रॉले से टकराई तो चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रॉला ड्राइवर टॉयलेट करने के लिए रुका था। टॉयलेट करने के बाद वह ट्रॉला के पास पहुंचने ही वाला था कि तभी बस ट्रॉला से टकरा गई। घायल हुए यात्रियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।