Breaking News

Budget 2022: PM आवास योजना के तहत बनेंगे 80 लाख सस्ते घर, 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाएंगे. ये घर शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों स्थानों पर होंगे. सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, पीएमएवाई योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में चिन्हित पात्र लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, इसमें शहरों और ग्रामीण दोनों इलाके के घर शामिल है और इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी आवश्यक भूमि और निर्माण संबंधी मंजूरियों को लेकर समय कम करने के लिए राज्यों के साथ काम करेगी, ताकि शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा दिया जा सके.

25 नवंबर तक 33.99 लाख घर बने

वित्त मंत्री ने कहा, हम मध्यस्थता की लागत में कमी के साथ-साथ पूंजी तक पहुंच बढ़ाने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ भी काम करेंगे. इससे पहले सोमवार को जारी आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना के तहत 25 नवंबर तक 33.99 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 1.12 करोड़ घरों की कुल निर्धारित मांग के मुकाबले, 1.14 करोड़ घरों को PMAY (शहरी) के तहत स्वीकृत किया गया है. इनमें से कुल 91.5 लाख घरों का निर्माण जारी है और 53 लाख घर 12 दिसंबर, 2021 तक पूरे या वितरित किए गए थे.

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) के माध्यम से कुल 17.35 लाख लाभार्थियों ने होम लोन पर सब्सिडी का लाभ उठाया है, जिसमें से 6.15 लाख लाभार्थी मध्यम आय वर्ग से हैं.

मंत्रालय ने कहा कि 790.57 करोड़ रुपये की लागत से लाइट हाउस परियोजनाओं (Light House Projects) में कुल 6,368 घरों का निर्माण किया जा रहा है.