Breaking News

महज 50 रुपए ने कर दिया कमाल, पता नहीं था यूं चमक जाएगी किस्मत

राजश्री 50 लॉटरी मे आए दिन लग रहे पहले 21-21 लाख के ईनामों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 4 जुलाई 2025 को गोवा में सम्पन्न हुए ड्रॉ का 21 लाख का पहला ईनाम जीत कर सुनाम शहर निवासी हो गया है मालामाल। यह भाग्यशाली टिकट सुनाम शहर के स्थानीय रिटैलर जिम्मी लॉटरी के द्वारा बेची गईं टिकटों से लगा।

राजश्री 50 लॉटरी में मात्र 50 रुपए में ईतना बड़ा 21 लाख का ईनाम लगने पर कम्पनी द्वारा दिए जा रहे बिक्री प्रोत्साहन 1 लाख का इन्सैंटिव जिम्मी लॉटरी के मालिक को लुधियाना से कम्पनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा व जयेश ने ट्रॉफी, फूल का गुलदस्ता देकर व केक कटवा कर सम्मानित किया। राजश्री लॉटरी एक बहुत ही विश्वसनीय सरकारी लॉटरी है। राजश्री लॉटरी के सभी ड्रॉ यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव कहीं से भी देखा जा सकता है।