Breaking News

8 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Zero 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

Infinix भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. टेक दिग्गज 8 फरवरी को Infinix Zero 5G को पेश करेगी. टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को Mediatek Dimensity 900, LPDDR5, UFS 3.1 और 13 5G बैंड के साथ लॉन्च कर सकती है. पिछले हफ्ते, XDA Developers ने अपकमिंग Infinix स्मार्टफोन  के लाइव शॉट्स शेयर किए थे जिससे डिवाइस पर डाइमेंशन 900 चिप और 48MP कैमरा का पता चला. पिछली रिपोर्ट के मुताबिक Infinix Zero 5G की कीमत 350 डॉलर (करीब 26,200 रुपए) होगी. एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, Infinix के सीईओ अनीश कपूर ने कहा कि ब्रांड के पहले 5G- सक्षम स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए से कम हो सकती है.

हालांकि कीमत की जानकारी कंपनी की ओर से ऑफीशियल नहीं की गई है. Infinix Zero 5G को पंच-होल डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और फोन ब्लैक और ऑरेंज कलर में आएगा. ऑरेंज वेरिएंट को देखकर लग रहा है कि इसमें लेदर बैक दिया जाएगा. डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह भी काम करेगा. फोन का रियर कैमरा सेटअप तीन कैमरों के साथ आएगा और इसके साथ दो यूनिट एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा.

Infinix Zero 5G के स्पेसिफिकेशन

अपकमिंग Infinix Zero 5G फोन Android 11 पर चलेगा और XOS 10 पर बेस्ड होगा. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC और G68 MC4 GPU पर ऑपरेट होगा. साथ ही इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दी जा सकती है.

​​कैमरा फीचर्स की बातकरें तो Infinix Zero 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा. XDA Developers की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके प्राइमरी कैमरे में 30X ऑप्टिकल जूम के साथ 40 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. साथ ही Infinix स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है.

Infinix Zero 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं. साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिए जाने की बात कही जा रही है. यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से अटैच होगा.