बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स परीक्षा (66th BPSC combined competitive preliminary test) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को हुआ था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट (BPSC 66th Prelims Result 2021) चेक कर सकते हैं.
यह परीक्षा बिहार के 887 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें 2.80 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बता दें कि इस बार परीक्षा में 8997 उम्मीदवार पास हुए हैं. पास होने वाले उम्मीदवारों में 3497 जनरल, 902 आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 ओबीसी वर्ग और 232 उम्मीदवार ओबीसी की महिला वर्ग से हैं.