Breaking News

BMW ने भारत में लॉन्च की नई कार, 250 Kmph टॉप स्पीड और लुक्स भी है जबरदस्त

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च कर दी है. इसका नाम एक्स6 ’50 जहर एम एडिशन’ (X6 ‘50 Jahre M Edition’) है. इसकी शुरुआती कीमत 1.11 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट या सीबीयू के तौर पर भारत लाया जाएगा. X6 ’50 जहर एम एडिशन’ के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. कंपनी इसकी लिमिटेड यूनिट लॉन्च करेगी.

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह M सब-ब्रांड का जश्न मनाने के लिए 10 स्पेशल ’50 जहरे एम एडिशन’ लॉन्च करेगी, जो हाई परफॉर्मेंस वाली एड्रेनालाईन कारों के लिए है. X6 से पहले कंपनी ने M5 कॉम्पिटिशन, M8 कॉम्पिटिशन कूप, M340i, X4 M स्पोर्ट, 630i M स्पोर्ट, X7 40i M स्पोर्ट, M4 कॉम्पिटिशन और 530i M स्पोर्ट लॉन्च किए हैं.

कई अपडेट के साथ लॉन्च
बीएमडब्ल्यू के वाहनों की ‘M’ कैटेगरी ज्यादा ड्राइवर-फोकस्ड और हाई परफॉर्मेंस मॉडल हैं, जो बीएमडब्ल्यू के एम-डिवीजन द्वारा बनाए गए हैं. ’50 जहरे एम एडिशन’ बीएमडब्ल्यू के एम डिवीजन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए है. नए स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपग्रेड भी हैं.

क्या है इस कार में खास?
अन्य ’50 जहरे एम वेरिएंट’ कारों की तरह, एम बैज हैं जो क्लासिक ‘बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट’ लोगो से प्रेरित हैं. X6 ’50 जहरे एम एडिशन’ एक बड़ा किडनी ग्रिल, 20 इंच के अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलीपर्स और एक विशिष्ट फ्रंट एप्रन, बढ़े हुए एयर इनलेट और अतिरिक्त कैरेक्टर लाइन के साथ साइड सिल्स के साथ आता है. यह कार बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट्स से लैस है, जिसकी रेंज 500 मीटर तक है. एलईडी टेल लैंप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, स्पोर्ट्स सीट, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट, डोर प्रोजेक्टर और बहुत कुछ हैं.

इंजन और स्पीड
मैकेनिकल अपडेट की बात करें तो X6 ’50 जहरे एम संस्करण’ में एम कैलीपर्स, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एडेप्टिव एम सस्पेंशन मिलता है. साथ ही इसमें एक तीन-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो जो 340 एचपी का आउटपुट और 450 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है. कार 5.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है.